Founder's Message

"कहा जाता है कि मेहनत, लगन एवं ईमानदारी के साथ कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। मिठाइयों की रिटेल चेन बृज रसायनम एवं बृजभोग मिष्ठान भंडार समूह के संस्थापक श्री राजेंद्र कुमार गुप्ता जी की सफलता इस बात का प्रमाण है। अपने पिता आदरणीय स्व. श्री सीताराम जी जोकि छीतो लाला के नाम से विख्यात मोती कटरा में दूध एवं दूध से बने उत्पादनों का व्यवसाय करते थे।
आपने अपनी बीएससी की पढ़ाई के दिनों से ही अपने पिता के व्यवसाय में हाथ बटाना शुरू कर दिया था, पिताजी के साथ-साथ परिवार की पूरी ज़िम्मेदारी संभालने में अपनी माता श्रीमती कपूरी देवी जी के भरपूर सहयोग के साथ व्यवसाय को नया स्वरूप दिया। एक आदर्श बड़े भाई के रूप में आपने अपने सभी छोटे भाईयों को सदैव पिता जैसा स्नेह देते हुए व्यवसाय को आगे बढ़ाया।साल 1984 में आपने परम पूज्य कार्ष्णि गुरु स्वामी बृजानंद जी महाराज के आर्शीवाद और उनकी प्रेरणा से बैंक से 3600 रुपये का लोन लेकर बृजभोग के नाम से मिठाई की दुकान शुरू की। इसमें आपने हाइजीन और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखते हुए सबसे पहले मिठाइयों के लिए काउंटर बनवाये। आपने प्रोडक्शन को मौसम एवं त्योहारों के अनुरूप भिन्न-भिन्न प्रकार के व्यंजन जैसे मक्खन समौसा, मलाई गुजिया, स्पेशल केशर पिस्ता बादाम मिल्क, आम पापड़ का रोल, काजू की सोन पापड़ी, होली के गूंजे और मटर समोसा को अपनी स्पेशलिटी में शामिल किया। जिस पौधे को आपने कठिन परिश्रम से रात दिन के फर्क को खत्म करते हुए अपनी पत्नी स्वर्गीय माधुरी गुप्ता के विशेष सहयोग से सींचा उसने आज एक वट बृक्ष का रूप ले लिया है। आपकी दूरगामी सोच के परिणाम स्वरुप बृज रसायनम समूह एक बड़े ब्रांड के रूप में स्थापित हुआ है।
क्वालिटी में कोई समझौता न हो इस आदर्श को आपके दोनों सुपुत्रों ने भली भांति अपनाया है। इसके लिए आपने स्वयं प्रोडक्शन का कार्य अपनी निगरानी में अभी तक संभाला हुआ है। "

our-company
श्री राजेंद्र कुमार गुप्ता जी
(संस्थापक : बृजरसायनम और बृजभोग मिस्ठान भंडार ग्रुप)

"साल 2014 में अपने पारिवारिक व्यापार को प्राथमिकता में रखते हुए आपके दोनों सुपुत्र मोदी ग्रुप में कार्यरत तुषार गुप्ता और पुणे के भारतीय विद्यापीठ में प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत उमेश कुमार गुप्ता अपने कार्यक्षेत्रों को छोड़कर आपके साथ सक्रिय हो गए। आज आगरा और फिरोजाबाद में बृज रसायनम समूह के नेहरू नगर, कमला नगर, फतेहाबाद रोड और ताज ताजगी फूड चेन, बसेरा हाइट्स को मिलाकर कुल आठ आउटलेट संचालित हैं। आपने इसका विस्तार करते हुए हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में अपना नया मिष्ठान एवं रेस्टोरेंट गुरुग्राम के सेक्टर 46 हुड्डा मार्केट में शुरू किया हैं। आपके यहाँ तैयार किये जा रहे फेन्सी हैम्पर्स, रॉयल बॉक्सेस, मांगलिक एवं वैवाहिक आयोजनों के अनुरूप खाद्य उत्पादन का समयबद्ध कार्य पूर्णरूप से संचालित है। सम्पूर्ण भारत वर्ष में इन उत्पादनों की उपभोक्ताओं द्वारा विशेष अवसरों पर विशेष डिमांड का कार्य भी बखूबी पूरी ज़िम्मेदारी से हो रहा है।
आपके परिवार पर प्रभु कृपा का ही परिणाम है कि आयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन आपके द्वारा मेवा की मिठाइयों से तैयार की गई पांच फुट की गदा भोग स्वरुप उपयोग की गई।आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अधिवेशन के इस मौके पर आगरा व्यापार मंडल श्री राजेंद्र कुमार गुप्ता एवं उनके सुपुत्रों को को उनकी प्रेरणादाई जीवन यात्रा को रेखांकित करते हुए भामाशाह सम्मान से अलंकृत करते हुए गौरवान्वित है।"